12 September 2022

शिक्षिका ने अभद्रता करने का लगाया आरोप

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक कालेज में प्रवक्ता पद पर तैनात एक महिला शिक्षिका ने कालेज के ही एक शिक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी नियुक्ति वर्ष 2021 में प्रवक्ता के पद पर हुई थी। नियुक्ति के दो महीने बाद कालेज के ही एक प्रवक्ता ने उसे अकेला देख अश्लील गंदी इशारे करने लगा।



 साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत कालेज प्रशासन से की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने महिला थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कालेज में जाकर बयान लिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने इसे लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। संवाद