01 October 2022

नौ अक्तूबर तक हाईकोर्ट रहेगा बंद


इलाहाबाद हाईकोर्ट दशहरा के उपलक्ष्य में नौ अक्तूबर तक बंद रहेगा। हालांकि, न्यायपीठों द्वारा दिए गए आदेश की प्रति सोमवार यानी दो अक्तूबर तक अधिवक्ताओं को मिल सकेगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव

एसडी सिंह जादौन ने बताया कि हाईकोर्ट प्रशासन ने दशहरे की छुट्टियों की घोषणा पहले की कर दी है। लेकिन, आदेश उपलब्ध कराने की व्यवस्था सोमवार तक के लिए बहाल की गई है। अगर किसी भी अधिवक्ता को आदेश की प्रति लेनी हो तो वह उसे प्राप्त कर सकते हैं।