22 October 2022

बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज


 डिबनी बंजरवा / सलेमगढ़। तरया सुजान थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने दो बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटा, यो शुक्रवार को वायरल होने पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।



तरयासुजान निवासी छोटेलाल भारती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि घर से दो बच्चे बृहस्पतिवार को स्कूल जा रहे थे। व्यापारी ने दो नाबालिग बच्चों जिनमें एक को उम्र सात साल तो दूसरे की आठ साल को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। इस दौरान उसकी पिटाई भी की।





स्थानीय लोगों के दबाव के बाद आरोपी ने बच्चों को छोड़ा छूटने के बाद एक बच्चा कहीं भाग गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने भागे बच्चे को इसी थाना क्षेत्र के  सलेमगढ़ से खोज निकाला।

इस संबंध में तरयासुजान के थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि वीरेश गुप्ता पर बच्चों को पीटने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।









वहीं, आरोपी कहना है कि बच्चों ने घर से सामान चुराया था। इसी के बारे में पूछा जा रहा था। बंधक नहीं बनाया गया था।