23 October 2022

बच्चों को बताया गुड टॅच, बैड टॅच




प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस अधीक्षक अपराध सतीश चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस उनकी मित्र हैं. अगर उन्हें किसी तरीके की समस्या है तो वह बेझिझक बिना डरे अपनी बात उन्हें बता सकते हैं.

अगर उन्हें कोई परेशान कर रहा है तो वह अपने माता पिता एवं अपनी अध्यापिका से बताएं. वह पढ़ लिख कर अच्छे नागरिक बने.








अंजान पर न करें भरोसा

संस्था की अध्यक्ष एवं अधिवक्ता नाजिया नफीस ने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया. बच्चों

को किसी भी अंजान व्यक्ति पर विश्वास न करने को कहा. एसजेपीयू कुलदीप यादव एवं बाल कल्याण पुलिस करेली रणवीर सिंह द्वारा बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और चाइल्डलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य, पुलिस विभाग के साथ, विद्यालय की अध्यापिका सबीहा फारुक, किश्वर जहां, संदीप, अभिषेक, सलमान, सुनीता, उर्मिला, पलक त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.