26 October 2022

स्कूलों में बैठे रहे शिक्षक, नहीं आए बच्चे




आगरा। मंगलवार को परिषदीय स्कूल भी खुले रहे। सुबह स्कूल में शिक्षक पहुंचे, लेकिन बच्चे नहीं आए। अधिकांश स्कूलों में तो मध्याह्न भोजन भी नहीं बना। शिक्षक स्कूलों में बैठे रहे। वहीं अधिकारी भी निरीक्षण करने स्कूलों में पहुंचे। इसको लेकर शिक्षकों के बीच काफी चर्चाएं भी होती रही। मंगलवार को ग्रहण के चलते सरकारी अवकाश नहीं था।