20 November 2022

कस्तूरबा विद्यालयों में खर्च नहीं हुआ बजट


डीजी स्कूल शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए आवंटित बजट खर्च न हो पाने पर नाराजगी जताई है। पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष के 10 महीने बीत जाने के बाद भी जारी किए गए कुल बजट की 75 प्रतिशत से कम धनराशि खर्च हुई है। उन्होंने जिलाधिकारियों से निर्माण कार्यों, फर्नीचर एवं कंप्यूटरों की आपूर्ति की समीक्षा कर उनका नियमानुसार भुगतान कराकर खर्च की वास्तविक प्रगति से अवगत कराने को कहा है।