18 December 2022

बीएसए को पकड़ने के लिए टीम ने किया तीन घंटे इंतजार


औरैया। विजीलेंस टीम के हत्थे चढ़े रिश्वतखोर बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी को अचानक निरीक्षण पर चले जाने के कारण पकड़ने के लिए विजीलेंस टीम को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा।


विपिन कुमार ने जून 2022 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से स्थानांतरित होकर औरैया बीएसए का चार्ज संभाला था। बीएसए ने राधाचरन को रिश्वत लेने के लिए दोपहर दो बजे बुलाया था। उनकी सूचना पर विजीलेंस टीम भी औरैया समय पर पहुंच गई थी, लेकिन अचानक बीएसए एडी बेसिक के साथ अयाना में निरीक्षण करने चले गए तीन घंटे बाद लौटने पर विजीलेंस टीम दोबारा सक्रिय हुई और बीएसए को रंगे हाथों धर दबोचा।