19 December 2022

सहा. शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए को जारी किया नोटिस


प्रयागराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र में अनुपस्थित रहना भारी पड़ गया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।





समुचित जवाब न देने पर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की चेतावनी दी गई है। 16 दिंसबर को बीएसए को जारी नोटिस में लिखा है कि 12 और 13 दिसंबर को मंडलीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बीएसएस को उपस्थित रहना चाहिए था।