रोडवेज परिचालक भर्ती के लिए फिर जारी होगा विज्ञापन, इसी माह जारी हो सकता है विज्ञापन, उठा था लिंक न खुलने का मुद्दा


रोडवेज परिचालक भर्ती के लिए फिर जारी होगा विज्ञापन, इसी माह जारी हो सकता है विज्ञापन, उठा था लिंक न खुलने का मुद्दा

प्रयागराज : यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन में आउट सोर्सिंग के माध्यम से परिचालक के पदों पर की जाने वाली नियुक्ति का विज्ञापन फिर निकलेगा। नया विज्ञापन इसी माह जारी हो सकता है।

दरअसल पिछले दिनों ही रोडवेज के प्रयागराज रीजन ने परिचालक के 265 पदों में नियुक्ति का विज्ञापन निकाला था। इसके लिए विभाग की ओर से एक लिंक भी दिया गया था। उसी लिंक को खोलकर अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए आवेदन करना था।

नौ जनवरी 23 से यह प्रक्रिया शुरू हुई और 16 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी। शुरू से ही लिंक खुलने के बाद भी आवेदन करने में अभ्यर्थियों को परेशानी होने लगी। दो-तीन दिन लिंक खुला भी नहीं। इसे लेकर मांग की गई थी कि आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

इस समस्या को देखते हुए प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने मौजूदा विज्ञापन को रद्द करने व नया विज्ञापन जारी करने का पत्र मुख्यालय व चयनित फर्म मेसर्स एसएस इंटरप्राइजेज रायबरेली को भेजा है। माना जा रहा है कि इसी माह इस भर्ती का नया विज्ञापन जारी हो सकता है।

सौरभ श्रीवास्तव, अनिकेत यादव, विकास कुमार, नीरज राय, अनिल पटेल आदि अभ्यर्थियों ने रोडवेज के इस निर्णय की सराहना की है। इन प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इस बार विज्ञापन जारी करने के बाद ध्यान रखा जाए कि लिंक खुलने आदि में समस्या न हो। उधर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दल सिंगार यादव एवं प्रदेश मंत्री सत्य नारायण यादव ने भी रोडवेज प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।