24 February 2023

शैक्षिक वातावरण प्रभावित करने व अन्य आरोप में दो शिक्षक निलंबित

अलीगढ़ ,शैक्षिक वातावरण प्रभावित करने सहित अन्य आरोपों में दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए। यह कार्रवाई जांच आख्या पर बीएसए ने की है।


विकासं खंड धनीपुर के कंपोजिट विद्यालय सेहोर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राधारमरण उपाध्याय पर आरोप है कि उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना संबंधी उपभोग ऑनलाइन फीड नहीं किया है। शैक्षिक वातावरण भी प्रभावित कर रहे हैं। योजना के जिला समन्वयक की जांच आख्या पर निलंबित करके प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर से संबद्ध कर दिया।
उधर, विकास खंड चंडौस के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाबपुर के सहायक अध्यापक सुधीर कुमार गौड़ के जिला कारागार में निरुद्ध होने के कारण कार्रवाई किए जाने की संस्तुति पर सुधीर कुमार को बीएसए ने निलंबित कर दिया।