शिक्षिकाओं में मारपीट मामले में बीएसए ने बीईओ से मांगी रिपोर्ट



प्रयागराज । प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर खास,
मऊआइमा में प्रधानाध्यापिका कामिनी गौड़ और सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव के बीच मारपीट और बच्चों के घायल होने के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार को दोनों शिक्षकों के व्यवहार और बच्चों को उकसाने की जांच करने का निर्देश दिए हैं।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जांच करने पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापिका कामिनी गौड़ तो विद्यालय में मिलीं, लेकिन सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव अवकाश पर थीं।

ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी दोनों शिक्षिकाओं से दो दिन के अंदर जवाब मांगा है। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि दो दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी।