16 February 2023

पदोन्नति के बाद पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से



लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति पाने वाले प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता के पदस्थापन (पोस्टिंग ) के लिए ऑनलाइन आवेदन बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 16 से 28 फरवरी तक किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इसके लिए एनआईसी के माध्यम से मानव संपदा पोर्टल के लिंक ehrms.upsdc.gov.in पर आवेदन करना होगा। शिक्षकों की सुविधा के लिए ई-मेल आईडी, हेल्पलाइन नंबर 8317054632 पर भी जारी किया गया है। वे प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को ऑनलाइन पोस्टिंग प्रक्रिया में शामिल न होने की दशा में कोई अन्य अवसर नहीं दिया जायेगा । ब्यूरो