26 April 2023

व्हाट्सप्प पर आये लिंक ओपन नहीं हो रहे हैं तो करें यह काम


व्हाट्सप्प पर आये लिंक ओपन नहीं हो रहा है तो करें यह काम



अक्सर हमारे गुरुजनों की शिकायत रहती है कि आपके ग्रुप में भी हूँ लेकिन आपके लिंक तो आते हैं लेकिन उन पर क्लिक नहीं होता तो मेरा ऐसे गुरुजनों से अनुरोध है कि आपको जिस भी नंबर से मैसेज आते हैं उस नंबर को आप अपने मोबाइल में save (सेव add to contact) कर लें. ऐसा करने से मै जो भी लिंक आपको भेजता हूँ वह नीला हो जाएगा और आप उस पर क्लिक करके खबर को पढ़ सकेंगे.

धन्यवाद