28 April 2023

चुनाव वाले जिलों में प्रेक्षक तैनात हुए



लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के आगामी चार मई को होने वाले मतदान के लिए सभी संबंधित प्रेक्षकों को तैनात कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिले में हर सूरत में 29 अप्रैल की शाम तक अवश्य पहुंचना सुनिश्चत करें। प्रेक्षकों को अपने तैनाती वाले जिले में पहुँच कर ही 29 अप्रैल को सायंकाल तक आयोग को सूचना भेजनी होगी। मनोज कुमार ने प्रेक्षक पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जानकारियां आयोग को उपलब्ध कराएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान संबंधी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण अवश्य करना होगा।