21 April 2023

बीएसए के निरीक्षण में गायब मिली शिक्षिका, निलम्बित


बहराइच, । बेसिक स्कूलों में बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षिकों पर बीएसए ने सख्त रुख अपनाया है। 14 नवंबर को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर गायब रही शिक्षिका ने दूसरे दिन पहुंचकर फर्जी फोटो पोर्टल पर अपलोड किया। इसके चार दिन बाद फिर गायब हो गई। निरीक्षण पर पहुंचे बीएसए ने गायब शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। बीईओ हुजूरपुर को जांच सौंपी है।



फखरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में भावना अग्निहोत्री सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। 14 नवंबर को स्कूलों में आंबेडकर जयंती मनाने के निर्देश दिए गए थे। आरोप है कि वह उस दिन विद्यालय नहीं आई। अगले दिन विद्यालय पहुंचकर उन्होंने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर फोटो विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इसकी जानकारी बीएसए को ई। चार दिन बाद 18 अप्रैल को वह औचक निरीक्षण करने विद्यालय पहुंच गए। इस दौरान शिक्षिका विद्यालय से गायब मिली। उपस्थिति पंजिका देखकर भी वह हैरान रह गए। पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई। इस पर उन्होंने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बीईओ हुजूरपुर को जांच सौंपी है। एक माह में उन्हें जांच रिपोर्ट देनी है।