27 April 2023

महानिदेशक खुद जाएंगे इन जिलों में जांच करने


_महानिदेशक खुद जाएंगे इन जिलों में जांच करने------_


● *हरदोई-9 मई*

● *बस्ती- 11 मई*

● *बलिया/आजमगढ़- 18 और 19 मई*


_बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खराब प्रगति वाले जिलों के निरीक्षण के लिए हाल ही में टीमों का गठन किया गया था। इस क्रम में पांच जिलों में निरीक्षण की तिथि तय कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार सीतापुर में आठ मई, हरदोई में नौ मई, बस्ती में 11 मई और बलिया- आजमगढ़ में 18-19 मई को स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। सभी बीएसए को इससे संबंधित आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।_