22 April 2023

कक्षा सात की छात्रा से छेड़छाड़, दी तहरीर


भमोरा, : गांव निवासी कक्षा 7 की छात्रा से स्कूल आते-जाते समय किशोर अश्लील हरकत करता है। इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर की है। थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति बाहर रह नौकरी करता है उसकी 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा सात की छात्रा है।





किशोर काफी समय से अश्लील फतिया करता है। जिसकी शिकायत बेटी ने की लोक लाज के चलते मैंने बेटी को समझा दिया। जिससे किशोर के हौसले और बुलंद हो गए जिसके बाद किशोर छात्रा की मां के मोबाइल पर छात्रा के फोटो पर अश्लील कमेंट कर भेजने लगा मंगलवार सुबह छात्रा के पिता गांव आए और किशोर के घर शिकायत करने गए तो किशोर के परिजन मारपीट पर आमादा हो गए थाना पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की।