25 June 2023

पीलीभीत में नहीं पकड़ा गया एक भी फर्जीवाड़ा


पीलीभीत। जनपद में अंतर्जनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत कुल 568 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने आवेदन किया। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि 55 आवेदन के साथ विभिन्न बीमारी के अभिलेख लगाए गए हैं। अभी तक 528 आवेदनों को अप्रूव कर दिया गया है। जनपद में कोई भी आवेदन फर्जी प्राप्त नहीं हुआ है।