05 July 2023

शिक्षकों की पदोन्नति में बीएसए का प्रमाण पत्र बनी बाधा

 

मैनपुरी बीएसए का अनापत्ति प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। जिसके चलते वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोट किए गए शिक्षकों के प्रमोशन की कार्रवाई लटकी हुई है। 



इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 10 जुलाई तक का समय दिया गया है और त्रुटियां दूर करने के बाद प्रमाण पत्र अपलोड कराने के निर्देश दिए गए हैं।



सरकार ने परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के लिए पहले आवेदन मांगे थे। इसके बाद अनंतिम सूची तैयार कराई गई। अनंतिम सूची का सत्यापन कराया गया और सूची परिषद के पोर्टल पर अपलोड करा दी गई। ये सूची 18 मई को अपलोड कराई गई। जिसमें मैनपुरी जनपद के 2608 सहायक अध्यापकों को प्रमोट करने की सूची अपलोड कराई गई। शासन ने सभी बीएसए से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा था।




 इस प्रमाण पत्र में बीएसए को ये रिपोर्ट देनी थी कि उन्होंने जो अंतिम सूची अपलोड कराई है उसमें कोई त्रुटि नहीं है।