26 July 2023

प्रधानाचार्य भर्ती के लिए मांगे ऑफलाइन आवेदन



प्रयागराज। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में प्रधानाचार्य के चार पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से दो फरवरी को जारी विज्ञापन के तहत अनिवार्य अर्हता में 75.38 प्रतिशत से 62 प्रतिशत तक धारित करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन जमा करने को कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर आयोग ने श्रम चिकित्सा सेवाएं के तहत कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लिए चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथ-पुर्नविज्ञापन) के लिए आवेदन करने वाले सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन जमा करने को कहा है।