24 July 2023

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण कोर्ट अपडेट


अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण, से जुड़े अपने मामले में सेवाकाल बाध्यता को कम करने को लेकर आज सुनवाई के दौरान, जस्टिस मोईन अली ने, याचियों को अपना प्रत्यावेदन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को देने के लिए कहा और साथ ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देशित भी किया की इन याचियों के प्रत्यावेदन का समुचित निस्तारण करें |



यदि याचियों के प्रकरण का समुचित निस्तारण संबंधित द्वारा नहीं किया जाता तो उन्हें मा. न्यायालय के समक्ष पुनः आने की लिबर्टी रहेगी |

शेष आदेश अपलोड होने पर विस्तार से