22 August 2023

अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023 के सम्बन्ध में

 

अन्त जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में 2023




• शिक्षक साथी जब मानव सम्पदा आईडी एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से लांगिन करेंगे। तो आपका नाम दिए गए विकल्पों की सूची में नहीं दिया रहेगा क्यों की आप ने खुद ही लागिन किया है। अत उसका नाम Mutual साथी का नाम दिखेगा आपको एवं Mutual साथी को आप दिखोगे आप दोनों अपनी MSID डालकर एवं Co- Applicant के साथ OTP शेयर कर के सफ़लता पूर्वक और नजदीकी पहुंचने की प्रक्रिया को संपादित करिए।