05 August 2023

उत्कृष्ट शिक्षकों को मिलेगी खास पहचान


लखनऊ। ऐसे शिक्षक जो विद्यार्थियों को कंप्यूटर के व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ उन्हें रोचक ढंग से शिक्षा दे रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। ऐसे शिक्षकों के बीच राज्य स्तर पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


इनमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सरकार पुरस्कृत भी करेगी। यह प्रतियोगिता सात से 11 अगस्त के बीच परिषद सभागार में सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए जिलों से सर्वश्रेष्ठ एक शिक्षक व एक शिक्षिका का नाम भी उपलब्ध करा दिया गया है।