25 August 2023

मानदेय नहीं मिलने से शिक्षामित्र परेशान


कंदवा, जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षामित्रों को जुलाई माह का मानदेय नहीं मिल पाया है। इससे वे तंगहाली का जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। शिक्षा मित्रों ने जल्द से जल्द मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। जिले में सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को प्रति माह 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। उन्हें मार्च 2018 और वर्ष 2023 के जुलाई माह का मानदेय आज तक नहीं मिल सका है।

शिक्षामित्र संगठन के जिला महामंत्री राजेश सिंह का कहना है कि समस्या को लेकर शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तक से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्रों के प्रति सरकार का रवैया सहयोगी नहीं है।