13 September 2023

अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट पर सहायक अध्यापक ने मांगी माफी, नरम पड़े शिक्षामित्र



भानपुर । व्हाट्सअप ग्रुप पर शिक्षामित्रों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर उपजे विवाद पटाक्षेप हो गया। घटनाक्रम को लेकर उग्र शिक्षामित्रों ने बीईओ से शिकायत की थी। अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने वाले सहायक अध्यापक स्तर से अब लिखित रूप से माफी मांग ली गई है।


इससे नरम पड़े शिक्षामित्रों ने बीईओ से अब कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की सिफारिश की है। बीईओ रामनगर नीरज सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व एक सहायक अध्यापक ने मोबाइल फोन के व्हाट्सअप ग्रुप में शिक्षामित्रों के खिलाफ पोस्ट किया था। इसकी शिकायत हुई थी। अब यह प्रकरण समाप्त हो गया है। दोबारा इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।