21 September 2023

मास्टर जी ने गर्मी न लगे इसलिए छात्र से झलवाया हाथ वाला पंखा

 

Lakhimpur Kheri धौरहरा। क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने खुद को गर्मी न लगे इसको लेकर छात्र से हाथ वाला पंखा झलवाया। उसी समय किसी ग्रामीण ने इस हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



मामला क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेहटा का है, जहां तैनात एक शिक्षक, जिनका नाम अब्दुल बरी बताया जा रहा है, छात्र से हाथ वाला पंखा झलवा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। वहीं आरोपी अध्यापक का कहना है कि अकेले होने के चलते कई बार बच्चों से पानी तक मंगाना पड़ता है। 


पंखे से हवा करने वाले छात्र के पिता ने स्कूल पहुंचकर अध्यापक को खरी खोटी सुनाते हुए बच्चे का नाम कटवाने तक की धमकी दे डाली। धौरहरा खंड शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि हमें इस विषय की जानकारी नहीं है, जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी।