27 September 2023

हर विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों को लाभ मिले

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि नमामि गंगे एवं जलापूर्ति में उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। हर घर जल योजना में बेहतर प्रदर्शन न करने वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्रों को हर घर जल योजना का लाभ मिलना चाहिये।



मुख्य सचिव ने मंगलवार को डीएम व कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह निर्देश दिए। उन्होंने ई-खसरा पड़ताल की समीक्षा में प्रगति पर प्रसन्ता की।