29 September 2023

एनपीएस सभी बैंक-डाकघरों में उपलब्ध कराने की योजना



नई दिल्ली। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा है कि लोगों को पेंशन उत्पाद नई पेंशन प्रणाली यानी एनपीएस आसानी से सुलभ कराने के लिए इसे सभी बैंक शाखाओं और डाकघरों में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने एनपीएस के वितरण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा है, जिससे गांवों और छोटे कस्बों में भी लोग आसानी से इस पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। पीएफआरडीए ने एनपीएस की बिक्री के लिए लगभग सभी बैंकों को जोड़ा है लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में यह उत्पाद उपलब्ध नहीं हैं। मोहंती ने कहा, इस बारे में हमारी शीर्ष प्रबंधन स्तर पर भी बातचीत हुई है लेकिन अंतत निर्णय बैंकों को ही करना है।

पेंशन योजनाओं के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरू से लेकर अब तक 12.84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। एनपीएस से सरकारी कर्मचारियों के मामले में रिटर्न 9.4 प्रतिशत तक है।