19 October 2023

6557 ने डीएलएड में नहीं लिया प्रवेश

प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए फर्स्ट फेज कॉलेज आवंटन वाले 6557 अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया। प्रथम चरण के चार राउंड के बाद छह अक्तूबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 9435 व निजी कॉलेजों की 89005 सीटें आवंटित की गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक ऑनलाइन मांगी थी। प्रवेश की रिपोर्ट के मुताबिक डायट में 8041 व निजी कॉलेजों में 81842 कुल 91883 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया।