08 October 2023

एमडीएम की सब्जी में निकला कीड़ा


बीकेटी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर इंदौर में शनिवार दोपहर बच्चों को एमडीएम में परोसी गई सब्जी में कीड़ा निकलने से अफरातफरी मच गई। शिक्षकों ने खाना फेंकवा दिया। बीएसए ने बीकेटी बीईओ को जांच के आदेश दिये हैं।



इंदौर समेत आसपास के कई प्राथमिक स्कूलों में माध्याह्न भोजन की आपूर्ति अवध सेवी संस्था करती है। शनिवार दोपहर संस्था की ओर से आलू मटर की सब्जी और चावल भेजा गया था। एक बच्चे की थाली में सब्जी डालते ही उसमें मरे हुए कई कीड़े दिखने पर पास में बैठे बच्चों ने कीड़े की शिकायत की। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच बीकेटी बीईओ को सौंपी गई है।