17 October 2023

शिक्षिका ने लगाई फांसी

लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के मानसनगर में शिक्षिका नैंसी शुक्ला (23) ने घर में ही दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मानसनगर निवासी नैंसी शुक्ला कृष्णानगर स्थित जेवीआर पब्लिक स्कूल में शिक्षक थीं। वह मां मीना व भाभी दीक्षा के साथ रहती थीं। नैंसी का शव पंखे से लटका हुआ था।