15 October 2023

शिक्षक ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी


इकौना । एक मदरसा शिक्षक की वीडियो वायरल हुई है। जिसमें मदरसा शिक्षक ने मानदेय न मिलने पर धर्म परिवर्तन की धमकी दी है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना इकौना के ग्राम  विशुनापुर निवासी पंकज मिश्रा मिसबाहुल उलूम ईदगाह चौराहे में हिंदी के टीचर हैं। इस मदरसे में सरकार की ओर से साढे छह वर्ष से मानदेय शिक्षकों को नहीं दिया गया है।

इस पर शिक्षक पंकज मिश्रा काफी आक्रोश और गुस्से आ कर सरकार पर आरोप लगाते हुए इस्लाम धर्म स्वीकार करने की बात कर हैं। वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं कि मुझे मदरसा मिसबाहुल उलूम बिशुनापुर ईदगाह चौराहा थाना इकौना में हिंदी टीचर के रूप में कार्य दिया गया था। इस मदरसे में सरकार की ओर से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। जबकि परिजनों इस बात का खंडन किया है।