13 November 2023

स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर 02 टेबलेट चोरी



झंगहा, थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटहा अमहिया के कार्यालय और आलमारी का ताला तोड़कर शनिवार की रात चोरों ने एक गैस सिलेंडर सहित करीब तीस हजार रुपये कीमत के दो विभागीय टेबलेट चुरा ले गए।





प्रधानाध्यापक उदय प्रताप मल्ल ने बताया कि रविवार की सुबह फोन कर गांव के लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। मुकदमा दर्ज करने के लिए उन्होंने झंगहा पुलिस को तहरीर दे दिया है।