01 November 2023

धर्म परिवर्तन में प्रधानाध्यापक पर मुकदमा



सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कस्बे के ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक डीएस डासन पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। रविवार को ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल पर प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत आई थी। मौके पर हिंदू संगठनों की मांग पर एसडीएम भी पहुंचे थे। हिंदू संगठनों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था।