26 January 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 13 बीएलओ को किया सम्मानित


पट्टी, तहसील के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

बेहतर कार्य करने वाले पट्टी तहसील के 13 बीएलओ को प्रतीक चिह्न देकर एसडीएम ने सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने


के प्रति जागरूक करना है। तहसीलदार मनोज कुमार राय ने भी विचार रखे। इस मौके पर बीएलओ नीलम देवी, विवेक कुमार खरे सहित 13 बीएलओ को एसडीएम ने प्रतीकचिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन स्थानीय चुनाव कार्यालय के सहायक अखिलेश पांडेय ने किया। नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी सहित अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे।