30 January 2024

पीईटी-2023 का परिणाम घोषित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) परिणाम घोषित कर दिया है। यह एक साल यानी 28 जनवरी 2025 तक के लिए वैध होगा। परीक्षा में 1260460 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पीईटी के लिए कुल 2007533 ने पंजीकरण कराया था, इसमें से 747073 ने परीक्षा छोड़ दी थी। पीईटी परिणाम आयोग की वेबसाइट https//upsssc. gov.in पर देखा जा सकता है।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई।