31 January 2024

पुरानी खबर की जा रही वायरल : कंपोजिट स्कूल में शराब पार्टी का......08 Jan 2024


फिरोजाबादः एक स्कूल के एक ब्लॉक में आयोजित शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जब इस वीडियो को देखने वाले एक शिक्षक ने तंज कसते हुए इस पर नजर डाली। इस वायरल वीडियो का स्रोत एक ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल सिंहपुर है।







वीडियो में एक शिक्षक अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके साथ एक और व्यक्ति भी मौजूद है। मेज पर एक पर्चा रखा हुआ है जिस पर नमकीन है। इसके साथ ही, मेज के नीचे डस्टबिन पर दो गिलास और पैर के पास एक बोतल रखी गई है। जब स्कूल पहुंचे अभिभावक ने इस सीन को अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो शिक्षक ने तत्पश्चात अपने पैर से बोतल को मेज के नीचे सरका दिया।



इस वीडियो को देखने वाले व्यक्तियों ने विभाग के व्हाट्सग्रुप पर तंज कसते हुए इसकी चर्चा की। शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस वीडियो पर व्यापक चर्चा हो रही है। खंड शिक्षाधिकारी रामरूप ने इस मामले की जांच करने और कार्रवाई करने के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजने का आदान-प्रदान किया है।