20 February 2024

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 195 बीईओ के ट्रांसफर


प्रयागराज। प्रदेशभर के 195 खंड शिक्षाधिकारियों का एक से दूसरे जिले में तबादला किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने 21 दिसंबर 2023 और मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने नौ फरवरी को ऐसे अफसरों के तबादले के आदेश दिए थे जो एक जिले में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत थे।



इस क्रम में शासन के 10 फरवरी के आदेश के अनुपालन में शिक्षा निदेशालय के सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-2) डॉ. ब्रजेश मिश्र ने 18 फरवरी को तबादला आदेश जारी किया है। संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरित खंड शिक्षाधिकारियों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने के लिए अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करें।