29 February 2024

पेंशन हर हाल में समय से दें: खन्ना


लखनऊ। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि पेंशनरों को पेशन समय से मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। वजह कुछ भी हो लेकिन पेंशनर्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमें इन बुजुर्गों की सेवा का अवसर मिला है। पेंशनर्स हमारे बीच से हैं उनकी सेवा करना सबका कर्तव्य है। बुधवार को इंदिरा नगर स्थित वित्तीय प्रबंध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान परिसर में पेंशन निदेशालय के नवीन भवन का उद्घाटन करने के पश्चात वित्त मंत्री ने उपरोक्त बातें कही।