14 February 2024

शिक्षिका के घर लाखों की चोरी



प्रयागराज। राजरूपपुर में चोरों ने शिक्षिका साधना जैन के सूने घर को मौका देखकर खंगाला डाला। ताले को कटर से काटकर घुसे चोर 30 हजार नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शिक्षिका ने तहरीर दिया है कि उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा है। इसके चलते वेल्डर, मजदूर और कारपेंटर का आना-जाना था।