22 March 2024

होली : पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 27 तक निरस्त




लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली के मद्देनजर आगामी 27 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश दिया है। इस बाबत सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि होली पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए पुलिसकर्मियों के अवकाश स्वीकृत न किए जाएं। जो अवकाश पर हैं, उन्हें वापस बुला लिया जाए। केवल विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति से ही अवकाश स्वीकृत किए जाएं।