13 March 2024

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अपना दल कार्यालय घेरा


लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अपना दल कार्यालय का घेराव किया। 6800 सूची के चयनितों को नियुक्ति देने के लिए अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से फोन पर वार्ता कराई गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता कर उनकी नियुक्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही सकारात्मक निर्णय आएगा। प्रदर्शन में अमरेंद्र पटेल, धनंजय गुप्ता समेत कई शामिल थे।