28 March 2024

तेज गर्मी को देख बढ़ाया जा सकता है मतदान का समय


नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी तेवरों के साथ ही चुनाव आयोग मौसम के तेवरों से निपटने की तैयारी में भी जुट गया है। आयोग मतदान का समय बढ़ाने पर मंथन शुरू कर दिया है। संकेत हैं कि गर्मी के मद्देनजर मतदान शुरू होने का समय सुबह आठ बजे की जगह सुबह सात बजे किया जा सकता है। मतदान


खत्म होने का समय शाम पांच बजे से बढ़ाकर सात बजे तक किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह पहल मौसम विभाग की उस एडवाइजरी को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जिसमें मई-जून में तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने


या लू की स्थिति में लोगों को दोपहर 12 से तीन बजे तक घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। ऐसी स्थिति में आयोग मतदान का समय सुबह एक घंटे और शाम को दो घंटे बढ़ाकर इसकी पूर्ति कर सकता है। चुनाव के दौरान वैसे भी आयोग का फोकस इस बात पर रहता है कि मतदाताओं की सहूलियत का ध्यान रखा जाए।