26 March 2024

आदेश : PFMS की नवीन प्रक्रिया द्वारा जनपदीय ZBSA खातों में सीमा (Limit) निर्धारित किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें


भुगतान आदेश


- राज्य परियोजना निदेशक महोदया के अनुमोदन / स्वीकृति दिनांक 18.03.2024 के क्रम में PFMS की नवीन प्रक्रिया द्वारा समग्र शिक्षा (प्रा०शि०), उ०प्र० के अन्तर्गत Community Mobilization मद से जनपदीय ZBSA खातों में संलग्न विवरण के अनुसार कुल धनराशि रू0 5,09,80,440.00 (रूपये पाँच करोड़ नौ लाख अस्सी हजार चार सौ चालीस मात्र) की सीमा (Limit) निर्धारित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। राज्य परियोजना कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी उक्त स्वीकृत धनराशि का निम्न विवरण के अनुसार PFMS की नवीन प्रक्रिया द्वारा जनपदीय ZBSA खातों में सीमा (Limit) निर्धारित किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें-