12 April 2024

शिक्षक को अपशब्द कहने पर मारपीट


बस्ती। रुधौली पुलिस ने शिक्षक को अपशब्द कहने के मामले में तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। 




आनंद सिंह निवासी पड़री ने तहरीर देकर बताया कि पांच अप्रैल को स्कूल के बच्चों को शिक्षक रोड पार करा रहे थे। शिक्षक गोविंद चौधरी व श्यामजी पांडेय को अपशब्द कहते हुए मारापीटा। पुलिस ने महेश, गनेश व राम लौट पर केस दर्ज किया है।