24 May 2024

जिले में 27 मई से मिलेंगे प्राइमरी टीईटी के प्रमाणपत्र


प्रयागराज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र 27 मई से वितरित होंगे। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से लगभग 35 हजार प्रमाणपत्र मिले हैं। वितरण के लिए पांच काउंटर बनाए जाएंगे। प्रमाणपत्र लेने के लिए सफल अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीटीसी या बीएड के अंकपत्र व प्रमाणपत्र, टीईटी का रजिस्ट्रेशन प्रपत्र एवं प्रवेश पत्र, निवास एवं जाति प्रमाणपत्र, दो फोटो लाना अनिवार्य है।