30 June 2024

12460 अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों की जॉइनिंग के संबंध में आवश्यक प्रपत्र


*12460 अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों की जॉइनिंग के संबंध में आवश्यक प्रपत्र*



12460 अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के जॉइनिंग के समय आवश्यक प्रपत्रों के संबंध में सादर अवगत कराना है कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार किसी भी साथी को नये चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा चरित्र आदि प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नहीं है
पूर्व में उक्त पत्र नियुक्ति के समय लगाए जा चुके हैं 
केवल पद स्थापना आदेश हुआ है तथा उसके क्रम में अपने संबंधित विकास क्षेत्र व विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण करना है
 उक्त हेतु आवश्यक सूची निम्नवत है ,,,
उक्त डॉक्यूमेंट की कम से कम दो प्रति ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तथा एक प्रति विद्यालय में तथा एक प्रति बाद में वेतन के लिए लग सकती है 
अतः समस्त साथी कार्यभार के लिए दो से तीन तथा बाद में वेतन के लिए एक फाइल अवश्य तैयार करके रख लें 

🅿️विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के नाम एक प्रार्थना पत्र 

🅿️विद्यालय पद स्थापना आदेश अपने नाम के सामने निशान लगा हो 

🅿️नियुक्ति पत्र 

🅿️समस्त शैक्षिक अभिलेख की स्वप्रमाणित छाया प्रति 

🅿️प्रशिक्षण संबंधी समस्त अभिलेख की छाया प्रति 

🅿️TET आदि संबंधी छाया प्रति 

🅿️ पूर्व में जमा किए गए चिकित्सा प्रमाण पत्र आय, जाति, निवास, आधार कार्ड, पैन कार्ड की छाया प्रति 

🅿️ 2 कार्यभार ग्रहण आख्या प्रारूप (विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करते समय आवश्यक)

🅿️सर्विस बुक, फोटो (कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात)

🅿️बैंक पास बुक (बाद में वेतन की फाइल जमा होने के समय)

*समस्त छाया प्रति स्वप्रमाणित होना चाहिए*

*Exclusive*🚩