15 June 2024

पीसीएस जे मेंस की कॉपी 20 जून से देखें



प्रयागराज। पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा में शामिल सभी 3019 अभ्यर्थियों को उनकी उत्तरपुस्तिकाएं 20 जून से 30 जुलाई तक दिखाई जाएगी।
अभ्यर्थी श्रवण पांडेय के मामले में लोक सेवा आयोग ने सभी 18,042 उत्तरपुस्तिकाओं की फिर से जांच कराने का हलफनामा हाईकोर्ट में दिया था। प्रतियोगी छात्रों की किसी भी शंका को समाप्त करने के उद्देश्य से आयोग ने अभियान चलाकर और प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उत्तरपुस्तिकाएं दिखाने का निर्णय लिया है।