28 June 2024

बीएसए का बाबू घूस लेते गिरफ्तार


हाथरस। बीएसए ऑफिस के बाबू देवेंद्र सिंह को गुरुवार को आगरा की विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया।


सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत सिद्धार्थ कुमार ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि बीएसए के वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह ने निलंबनकाल के दौरान की अवधि का वेतन, वेतन वृद्धि दिलाने और प्रतिकूल प्रविष्ठ को हटवाने की एवज में 30 हजार रुपये की मांग की है। वहीं बांदा में मिड-डे-मील के समन्वयक भास्कर अश्विनी को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया।