08 June 2024

मतगणना में लापरवाही पर दो बीईओ पर प्राथमिकी


बरेलीः मतगणना ड्यूटी में लापरवाही पर दो खंड शिक्षाधिकारियों विनोद कुमार व विवेक शर्मा के विरुद्ध सीबीगंज थाने में प्राथमिकी लिखी गई है। डीएम के आदेश पर बीएसए ने यह कार्रवाई कराई है।




आरोपित विनोद बहेड़ी विकासखंड एवं विवेक भदपुरा विकासखंड में तैनात हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के अनुसार, चार जून को परसाखेड़ा राज्य भंडारण निगम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना में दोनों आरोपितों की ड्यूटी थी। आवंटित विधानसभा पर दोनों को तय समय सुबह पांच बजे पहुंचना था, लेकिन दोनों ही विलंब से पहुंचे, जिससे मतगणना कार्य प्रभावित हुआ। आरोपितों का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा-134 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इंस्पेक्टर – सीबीगंज राधेश्याम ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।